logo

बालेसर (जोधपुर) — ओवरलोड डंपर से गिरते पत्थरों ने ली बाइक सवार की जान लगभग

बालेसर क्षेत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुई इंदा के सामने स्थित चौराहे पर रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। ओवरलोड पत्थर खंडों से भरे डंपर से अचानक सड़क पर खंडे गिरने लगे। इसी दौरान डंपर के पास से गुजर रहे एक बाइक सवार पर कई बड़े पत्थर धड़ाधड़ गिर पड़े। हादसे में बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर में खंडे बॉडी से करीब 6 फीट ऊपर तक भरे हुए थे, जिससे ओवरलोडिंग साफ झलक रही थी। पत्थर गिरने के बाद सड़क पर कुछ समय तक जाम की स्थिति भी बन गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि परिवहन विभाग और पुलिस की आंखों के सामने से रोजाना ओवरलोड डंपर बिना रोक-टोक गुजरते हैं, लेकिन कार्रवाई न होने के कारण हादसों का खतरा लगातार बढ़ रहा है।

2
100 views