विकसित उत्तर प्रदेश 2047 विचार मंथन गोष्ठी का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में किया गया।
दिनांक 17 नवंबर 2025 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विकसित उत्तर प्रदेश 2047 विचार मंथन गोष्ठी का आयोजन इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में किया गया l इस कार्यक्रम के दौरान रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ ए.के.सिंह जी ने विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के संदर्भ में कृषि के विकास हेतु विशेष व्याख्यान दिया l भा.कृ.अनु.प.-अटारी कानपुर के निदेशक डॉ एस के दुबे जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कृषि एवं इससे जुड़े व्यवसाय के विकास में कृषि विज्ञान केन्द्रों एवं इनके वैज्ञानिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है, डॉ एस.के. दुबे जी कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में कृषि विज्ञान केन्द्र एवं इनके वैज्ञानिक किसानों की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं जिससे पिछले वर्षों में उत्तर प्रदेश में कृषि के क्षेत्र में आशातीत वृद्धि के साथ साथ किसानों की शुद्ध आय में भी इजाफा हुआ है, जो विभिन्न कृषि विज्ञान केन्द्रों के वैज्ञानिकों द्वारा किसानों के खेतों पर नवीनतम तकनीकों के परीक्षण, प्रदर्शन, किसानों के प्रशिक्षण, प्रचार-प्रसार के दौरान अथक प्रयास, किसानों की मेहनत एवं सरकार की कृषि से जुड़ी योजनाओं का प्रतिफल है l डॉ शंभु नाथ सिंह जी प्रोफेसर आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या ने विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के लिए अपने विचार प्रस्तुत किया l श्री सूर्य प्रताप शाही जी माननीय कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने कृषि व्यवसाय की दशा एवं दिशा सुधारने के संबंध में विशेष व्याख्यान दिया एवं उत्तर प्रदेश प्रदेश सरकार के माननीय मंत्रीयों के उद्बोधन सहित कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषि व्यवसाय से जुड़े निदेशक गणों, प्रसार निदेशकों एवं अधिकारियों ने विचार मंथन किया l जिससे आने वाले समय में कृषि एवं कृषि व्यवसाय से जुड़े लोगों को आत्मनिर्भर एवं कृषि को लाभकारी व्यवसाय बनाया जा सके साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र अमेठी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ नवनीत मिश्रा, कृषि विज्ञान केन्द्र अयोध्या के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ बी.पी. शाही एवं कृषि विज्ञान केन्द्र बलिया के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ संजीत कुमार ने उत्तर प्रदेश में कृषि एवं इससे जुड़े व्यवसाय के विकास के बारे में अपने विचार माननीय कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी एवं गणमान्य महानुभावों के समक्ष प्रस्तुत किये l आशा है कि प्रदेश सरकार द्वारा की गई विचार मंथन गोष्ठी में महानुभवों का विचार मंथन निश्चित रुप से कृषि के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लायेगा l