logo

एंटी करप्शन टीम द्वारा रिश्वतखोरी की शिकायत पर की गई छापेमारी के मामले में ट्रैप टीम प्रभारी एंटी करप्शन निखिल श्रीवास्तव ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनिय

*एंटी करप्शन टीम द्वारा रिश्वतखोरी की शिकायत पर की गई छापेमारी के मामले में ट्रैप टीम प्रभारी एंटी करप्शन निखिल श्रीवास्तव ने भ्रष्टाचार*

*निवारण अधिनियम 1998 की धारा 7 के तहत एफआईआर दर्ज कराई है, एंटी करप्शन टीम ने बीते सोमवार को 70 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए माधोगंज थाने में तैनात दरोगा आकाश रोशवाल को मौके पर ही रंगे हाथ पकड़ लिया था लेकिन उपनिरीक्षक जय प्रकाश एंटी करप्शन टीम की आंखों में धूल झोंक कर फरार हो गया था,*

एंटी करप्शन टीम फरार दरोगा जयप्रकाश की तलाश कर रही है, माधोगंज थानाक्षेत्र के रमजानी पुरवा रुईया दौलतयारपुर निवासी रमीज खान पुत्र फारुख खान ने एंटी करप्शन टीम से की थी दोनों रिश्वतखोर दरोगा की शिकायत...
#hardoi_c#hardoinews #hardoi #हरदोई


*पत्रकार = शिवम कुमार अस्थाना*
*ऑल इंडिया न्यूज उत्तर प्रदेश*
🚨 *Aimamedia.org* 🚨

0
99 views