छोटी पलिया में कार की टक्कर से गिरी दीवार, नशे में था चालक
छोटी पलिया में कार की टक्कर से गिरी दीवार, नशे में था चालक
पलिया क्षेत्र के ग्राम छोटी पलिया में देर आज एक तेज रफ्तार कार ने अचानक नियंत्रण खो दिया और गांव निवासी अजीज की दीवार में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दीवार पूरी तरह ढह गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, कार चालक नशे में था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार के अंदर से शराब की बोतल भी बरामद हुई है।
सूचना मिलते ही 112 पीआरबी पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लेकर उसे पलिया कोतवाली भेज दिया गया।