logo

महादेव के बच्चों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

उप मंडल ज्वालामुखी के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महादेव के बच्चों ने शैक्षणिक भ्रमण ‌ किया जिसमें धर्मशाला में क्रिकेट स्टेडियम, बार मेमोरियल ,विधानसभा,‌ तपोवन, चामुंडा मंदिर और पालमपुर में मॉनेस्ट्री ‌ आदि‌ संस्थानो का भ्रमण किया। इस भ्रमण में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक ‌ लगभग 30 बच्चों ने भाग लिया। इस भ्रमण में बच्चों के साथ ‌ लेक्चर जीत राम,‌ संजीव चौहान ‌‌टी.जी.टी. राज ‌ कुमार,ज्योत्सना मैडम‌ आदि गए थे। कार्यकारी प्रिंसिपल नमदीप‌ राणा ने बताया‌ शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव,‌ सामाजिक सांस्कृतिक‌ कौशल का विकास ‌ होता है।

11
6296 views