logo

गौ सेवा संस्थान बनियाना की कार्यकारणी का गठन

गौ सेवा संस्थान बनियाना की बैठक जागेश्वर महादेव मंदिर बनियाना पर संस्थापक की अध्यक्षता में हुई जिसमें गौ सेवा के विषयों पर चर्चा हुई और गौ सेवा संस्थान बनियाना की कार्यकारणी का गठन हुआ संस्थापक गौरव शर्मा बनियाना ने बताया कि अध्यक्ष यश महावर , उपाध्यक्ष चेतन मेहरा अजीत गुर्जर, सचिव गौरव महावर, कोषाध्यक्ष विष्णु पारीक, संघटन मंत्री क्रिस राजपूत, व्यवस्था मंत्री महेंद्र ढिगारिया,प्रचार मंत्री विमल बैरवा, मीडिया प्रभारी विष्णु मेहरा कार्यालय प्रभारी मनीष खींची को बनाया गया
बैठक में गौतम,रतन,लखन,दुर्गेश,विनय, धारासिंह,रवि,कालू, कुशाल ,शैलेन्द्र,महेश,गोलू,हेमू,मोहन योगी,नरेंद , सुरेन्द्र आदि गौ सेवा संस्थान हिंगोटिया, ढिगारिया के सदस्य मौजूद रहे।

0
188 views