logo

सैनिक अब ना जाएं जालंधर। होशियारपुर में खुल गया केंद्र।।

होशियारपुर: 18 नवंबर,2025 (बूटा ठाकुर गढ़शंकर)
साबका सैनिकों के लिए खुशखबरी है कि जिन सैनिकों को अपनी निजी समस्याओं के चलते "वैटर्न हेल्प सेंटर" जालंधर के लिए समय और पैसा खर्च करना पड़ता था, उनकी सुविधा के लिए उक्त सेंटर की सब ब्रांच CSD कॉम्प्लेक्स होशियारपुर में मंजूर हो गई है, जिसके उपलक्ष में उद्घाटनी औपचारिकता कल 19 नवंबर 2025 दिन बुधवार सवेरे 9.30 बजे मान्यवर कोर कमांडर के कर कमलों द्वारा CSD कॉम्प्लेक्स में निभाई जा रही है। अब आप की पेंशन संबंधी आपके किसी भी रिकॉर्ड संबंधी और अन्य प्रकार की घरेलू या समाजिक समस्याओं संबंधी यानी कि हर प्रकार की समस्या का निदान इस ब्रांच के ज़रिए बड़ी आसानी से हो पाएगा। इस ब्रांच का संचालन होशियारपुर में करवाने के लिए समाज सेवी कर्नल मलूक सिंह व कर्नल रघुबीर सिंह अतः अन्य सहयोगी संस्थाओं ने अपना बहु मुल्य योगदान दिया है। आप सभी उक्त ब्रांच के उद्घाटनी समारोह में सादर आमंत्रित हैं। रिफ्रेशमेंट के साथ आपको अपनी समस्याओं पर बात करने का अवसर भी प्रदान किया जाएगा।
नोट: पढ़ने के बाद लाईक व शेयर ज़रूर करें ताकि सभी को जानकारी मिल सके।

169
15964 views