logo

पुलिस व वन विभाग कि मिलीभगत से हरीयाली पर चला आरा

सीतापुर(लेखराज )बिसवां
सरकारी पौधरोपण अभियान पर उठे सवाल
एक ओर सरकार हरियाली बढ़ाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, वहीं दूसरी ओर वन विभाग की मिलीभगत से वन माफिया खुलेआम हरे-भरे पेड़ों पर आरा चला रहे हैं। *ताज़ा मामला बिसवां रेंज के थाना मानपुर अंतर्गत ग्राम फतेपुर पुरवा गांव का है* जहां वन विभाग के कर्मचारियों की सांठगांठ से बिना परमिट के कई हरे पेड़ काट दिए गए।
मिली जानकारी के अनुसार, फतेपुर पुरवा रोड के किनारे 3 पेड नीम शीशम आम काट हरे-भरे पेड़ों को भी धराशायी कर दिया गया।
सूत्रों से सूचना जैसे ही मिली अवैध कटान की खबर मीडिया तक पहुंची, मीडिया कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और बिसवां रेंज के रेंजर कमाल अहमद सिद्दीकी से सवाल कियातो कोई जानकारी नहीं दी पत्रकारों ने फिर वन दरोगा प्रदुमन तिवारी से पूछा गया तो बताया तीनों पेड़ों का वन दरोगा ने बताया कि प्रति पेड़ का ढाई हजार का जुर्माना होता है स्थानीय थाना मानपुर प्रभारी आशुतोष मिश्रा से जब बात की गई तो उन्होंने बताया की बात सुबह बताना वह अधिकारी थानेदार साहब तो सिर्फ मलाई काट रहे रात में उच्च अधिकारियों से बात करने पर बताया गया की 5 से 6000 तक एक पेड़ का जुर्माना होता है साथ में फॉरेस्टर गार्ड रामनरेश यादव द्वारा क्षेत्र में बिना विभाग की जानकारी को धड़ल्ले से कटान करते है ठेकेदार ने खुद स्वीकार किया कि “बात हो चुकी थी, परसेंटेज की
आए दिन हरियाली पर आरा चलाया जाता है, और जब मामला खुलता है, तो विभाग नाममात्र की कार्रवाई कर मामले को रफा-दफा कर देता है।

55
2165 views