logo

10 बजे दिन से 2:00 बजे अपराहन तक बिजली रहेगी बंद

आवश्यक व जनहितकारी से जुड़े महत्वपूर्ण सूचना
------
#मुजफ्फरपुर : (काँटी)/ 18/11/2025 |
कांटी प्रखंड मुख्यालय में स्थित नये पावर सब स्टेशन से जुड़े इलाके में कल दिनांक 18.11. 2025 दिन मंगलवार को 10 बजे दिन से 2:00 बजे अपराहन तक बिजली रहेगी बंद.

कांटी नये पावर सब स्टेशन से कांटी पुराना चौक, कांटी बाजार समेत इससे जुड़े अन्य सभी इलाकों में कल मंगलवार को दिन में 10 बजे से 2:00 बजे अपराह्न तक बिजली बंद रहेगी मेंटेनेंस कार्य के लिए।

उक्त आशय की जानकारी बिजली विभाग के कांटी के कनीय अभियंता , जेई अविनाश रंजन ने दिया है।

7
59 views