logo

रुद्राक्ष धाम में तीन दिवसीय रक्तदान शिविर रक्तदान-महादान

खुरई 18 नवम्बर–पूर्व मंत्री खुरई विधायक व पिता भूपेंद्र सिंह के रक्तदान महादान के संकल्प से प्रभावित युवा नेता अविराज सिंह ने भी अपने जन्म दिन के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित करने की घोषणा की है,29 नवम्बर पर पड़ने वाले जन्मदिवस पूर्व 25,26,27 नवंबर को रुद्राक्ष धाम,दीपाली होटल सागर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है,युवा नेता अविराज सिंह ने रक्त दान कर हजारों जीवन बचाने के इस पुण्य कार्य में सभी लोग अपनी सहभागिता निभाने की अपील की है।

9
296 views