logo

तहसील खतौली में बार काउंसिल प्रत्याशी शिव किशोर गोड का ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत

मुजफ्फरनगर जनपद की तहसील खतौली में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य पद के प्रबल दावेदार शिव किशोर गोड का स्थानीय अधिवक्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने उन्हें पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया। पूरे परिसर में उत्साह का माहौल देखने को मिला और वकीलों ने नारे लगाकर शिव किशोर गोड के समर्थन में वातावरण को गरिमामय बना दिया।

अधिवक्ताओं ने कहा कि शिव किशोर गोड हमेशा अधिवक्ताओं की समस्याओं को आवाज़ देने और उनके हितों की रक्षा के लिए प्रथम पंक्ति में खड़े रहे हैं। इसलिए इस चुनाव में उनका समर्थन करना अधिवक्ता समाज की एकजुटता और विश्वास का प्रतीक है। वक्ताओं ने यह भी कहा कि शिव किशोर गोड की जीत अधिवक्ता समाज को और अधिक सशक्त बनाएगी।

अपने संबोधन में शिव किशोर गोड ने सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खतौली तहसील में मिला यह सम्मान और समर्थन उन्हें अधिवक्ता हितों के लिए और अधिक मजबूती से काम करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि वे सदैव वकीलों की आवाज बनने और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भी उनके नेतृत्व में अधिवक्ता समाज के सशक्त भविष्य की आशा जताई। खतौली तहसील में ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ यह स्वागत आगामी चुनाव में उनके पक्ष में बन रहे माहौल का स्पष्ट संकेत माना जा रहा है।

लेख: ऋषभ पराशर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, AIMA मीडिया युवा प्रकोष्ठ

4
14 views