logo

बटेश्वर मेला: स्नान, पूजन और खरीदारी के लिए उमड़े श्रद्धालु

बाह। बटेश्वर में सोमवार को यमुना स्नान और दर्शन-पूजन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। बाह क्षेत्र के अलावा फिरोजाबाद, मैनपुरी, भिंड, मुरैना, धौलपुर, इटावा तक के श्रद्धालु पहुंचे। दर्शन-पूजन करने के बाद लोगों ने मेले में खरीदारी भी की।

मंदिर के पुजारी जय प्रकाश गोस्वामी ने बताया कि श्रद्धालुओं ने ब्रह्मलालजी मंदिर के अलावा गौरीशंकर मंदिर में परिवार की सुख-समृद्धि के लिए पूजा की। विभिन्न मंदिरों में अनुष्ठान के बाद भंडारे भी हुए। बटेश्वर के घाट और मंदिर पर जुटी आस्था की भीड़ बाद में मेले में खरीदारी के लिए पहुंची। पप्पू सेठ, नागेंद्र, नहर सिंह, हरविंदर सिंह ने बताया कि मेले में कंबल, रजाई, बैग, गर्म कपड़े खूब बिके हैं। मीना ने बताया कि पत्थर की चाकी और सिल-बटना की भी खूब बिक्री हुई। महेंद्र ने बताया कि बक्सा, अलमारी और काठ के सामान खरीदने में ग्राहकों ने दिलचस्पी दिखाई है। सिराजुद्दीन ने बताया कि हींग की भी खूब बिक्री हुई है। बिजली और पानी की आपूर्ति बंद होने के बाद भी उमड़ी भीड़ के चलते दुकानदार मेले में जमे हुए हैं। दुकानदारों ने बताया कि खरीदारों की बजह से मेले में टिके हुए हैं। राजाखेड़ा के हाकिम सिंह, सोनी, मुरैना की दीप्ती, जवाहर सिंह, फिरोजाबाद के राजकुमार, रेखा ने बताया कि सालभर के लिए गृहस्थी का सामान खरीदा है। आखिर में सामान कुछ सस्ता मिल रहा है।वहीं, मेले में अपने माल के दाम घटाए जाने की प्रतिस्पर्धा में सोमवार की दोपहर दो दुकानदारों में तकरार और धक्कामुक्की हो गई। झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को शांत कराया। बटेश्वर मेले के मीना बाजार में बाह और इटावा के जूता चप्पल बेचने वालों की दुकान आमने सामने हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जूता चप्पल की जोड़ी 100 रुपये में बेचने की बाह के दुकानदार ने बोली लगाई थी, जिस पर इटावा के दुकानदार ने 80 रुपये में जोड़ी बेचने की आवाज लगाना शुरू कर दिया। दोनों में दाम घटाए जाने पर विवाद हो गया। दोनों एक-दूसरे से भिड़ गए। धक्का-मुक्की की।
रिपोर्टर लवकुश कुमार जर्नलिस्ट फिरोजाबाद
मो 6399160275

20
1176 views