logo

मेसर्स ग्रीन सस्टेबल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लालाधूरवा जोगनीपाली और कपिस्दा क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण कर लाइमस्टोन क्रेसिंग करना चाहती

हजारों की संख्या में लोग जनसुनवाई का क्यों कर रहे लोग विरोध।

जनसुनवाई का भारी विरोध।

भीड़ के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जिले के अन्य थाने से 500 पुलिसबल की तैनाती की गई।

रिपोर्ट - सुनील कुमार पुरैना

भटगांव- मेसर्स ग्रीन सस्टेबल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लालाधूरवा जोगनीपाली और कपिस्दा क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण कर लाइमस्टोन क्रेसिंग करना चाहती है जिसके सम्बन्ध में आसपास के क्षेत्र वासियों/ग्रामीणों में काफी विरोध देखने को मिल रहा है और कंपनी को विस्तार करने से रोकने के लिए लगातार विरोध प्रदर्शन कर अपना पक्ष रख रही है कि उन्हें अपने जमीन को किसी भी कंपनी को नहीं बेचना है और ना ही अपने जगह पर किसी भी फैक्ट्री या खदान अथवा क्रेशर को संचालन नहीं करना है। अगर ऐसा हुआ तो पास के ही गांव में जिस तरह का माहौल बन रहा है जहां पर बहुत अधिक मात्रा में क्रेशर खदान और उनसे उत्पन्न होने वाले शोरगुल और धूल डस्ट जिसके वजह से लोगों के सेहत को काफी हानि पहुंचती है और लगातार बीमारी बनने का खतरा बना रहता है। ऐसे हालातों को देखते हुए ग्रामीणों का साफ़ साफ़ यह कहना है की उनको अपनी जमीन नहीं देनी है। यही कारण है कि लोग बहुत तादाद में इकट्ठे होकर अपना विरोध प्रदर्शन कर, प्रशासन के द्वारा जिस कंपनी को सहयोग किया जा रहा है और जनसुनवाई को आगे बढ़ा रही है इसका विरोध कर अपना रोश व्याप्त कर रही है।
वहीं बता दे कि इससे पहले भी भारी मात्रा में इसका विरोध हुआ था, यहां तक की विपक्ष ने भी इस बात को उठाया था और काफी मात्रा में धरना प्रदर्शन और कलेक्टर का घिराव किया जा चुका है जिसमें सारंगढ़ क्षेत्र के विधायक ने भी अपनी आपत्ति जताई थी और जनता का खुला समर्थन किया था। इसके बावजूद भी शासन प्रशासन जनता की सुनने की तैयार नहीं है और जनसुनवाई कर रही है इसके विरोध में 16 नवंबर से लोग अपना घर छोड़कर कपिस्दा ग्राम के गोठान जहां पर यहविरोध प्रदर्शन होना था उस जगह का घेराव किया गया था जिसके लिए 500 की तादाद में पुलिस बल तैनात थी वहीं विरोध कर रही भीड़ का मंजर भी देखने लायक था विरोध कर रही जनता का तादाद हजारों में था जिसमें महिला पुरुष और गांव के सभी बच्चे भी शामिल थे। जो विरोध प्रदर्शन काफी शांतिपूर्ण तरह से संपन्न रहा और फ़िलहाल के लिए तो भारी विरोध प्रदर्शन और जनता के दबाव में यह जनसुनवाई निरस्त की गई।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के पांच गांवों में ग्रीन संस्टेबल मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा लगभग 500 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए आयोजित 17 नवम्बर की जनसुनवाई को SDM वर्षा बंसल के द्वारा निरस्त कर दी गई है। जहां पर पुलिस विभाग के आलाअफसर ASP, DSP, SDOP, TI और पर्यावरण अधिकारी इस जनसुनवाई के लिए उपस्थित थे।

38
2084 views