मक्का से मदीना जा रही बस में आग लगने से 42 लोगों की मौत
*सऊदी अरब मक्का से मदीना जा रही बस में हुई दुर्घटना से 42 भारतीयों की मौत*
सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रही बस की टक्कर डीज़ल तेल टैंकर से होने की वजह से 42 लोगों की मौत हो गई।
मरने वालों में 20 औरतें,11 बच्चे और बाक़ी पुरुष हैं। बताया जा रहा है कि तेलंगाना के हैदराबाद से ये लोग उमरा करने गए हुए थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों से जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास से संपर्क करने का आदेश दिया है। वहीं AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी विदेश मंत्री एस जयशंकर से सभी भारतीयों के शव हैदराबाद लाने में मदद करने के लिए कहा है। दूतावास से संपर्क करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 8002440003 और तेलंगाना सरकार ने सचिवालय में 7997959754 - 9912919545 जारी किया है ।