
सारंगढ पुलिस की जुआ /सट्टा पर बड़ी कार्यवाही 2 प्रकरणों में आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही
सारंगढ पुलिस की जुआ /सट्टा पर बड़ी कार्यवाही 2 प्रकरणों में आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय,अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमीषा पाण्डेय एवं एसडीओपी श्रीमती स्नेहिल साहू के द्वारा जुआ/सट्टा पर रोकथाम हेतु लगातार निर्देशित किये जाने पर थाना सारंगढ़ पुलिस के द्वारा जुआ खिलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
1) अप0क्रं0- 593/2025 धारा- 6,7 छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 में मुखबिर की सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के रेड कार्यवाही किया गया, जिसमे संदीप गुप्ता पिता दंलगंजन गुप्ता उम्र 38 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 02 सांरगढ थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ जिला सांरगढ - बिलाईगढ के कब्जे से दो नग मोबाईल केलकुलेटर एवं तीन कॉपी जिसमें सट्टा पट्टी खेलने का विवरण लिखा हुआ एवं नगदी रकम 4800/रू को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
2) अप0क्रं0- 595/2025 धारा- 3 (2) जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम में जरिये मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम हरदी में रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के मौके पर जाकर रेड कार्यावाही किया गया रेड कार्यावाही के दौरान आरोपीगण 01. राकेश सिदार पिता घसीराम सिदार साकिन हरदी बड़े 02. रामरतन पटेल पटेल पिता ऋषि कुमार पटेल साकिन बड़े हरदी 03.युवराज निराला पिता गंगाधर निराला साकिन जिल्दी 04. विनोद कुमार पिता फागुलाल यादव साकिन जिल्दी 05. खेलसाय टध्डन पिता हीरालाल टण्डन साकिन जिल्दी 06. चितेश्वर बरेठ पिता बरमलाल बरेठ साकिन नंदेली थाना सारंगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ जुआ खेलते पकडे़ जाने पर आरोपीगण के कब्जे से 8560 रू0 एवं 52 पत्ती ताश को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही की गई।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, सउनि नरेंद्र मनहर प्र0आर0 16 सोनसाय यादव आरक्षक- विक्रम सिदार,सत्येंद्र बंजारे एवं सायबर टीम आरक्षक कृष्णा महंत, आरक्षक दीपक मैत्री,एवं समस्त स्टाफ की प्रमुख भूमिका रही।