logo

सांसद व भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रीमती लता वानखेड़े के नेतृत्व में खुरई में यूनिटी मार्च निकाला गया इस अवसर पर पूर्व मंत्री खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह

खुरई 17 नवम्बर–सांसद व भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रीमती लता वानखेड़े के नेतृत्व में खुरई में यूनिटी मार्च निकाला गया
इस अवसर पर पूर्व मंत्री खुरई विधायक के कुछ वाक्यांश
जो राष्ट्र अपने इतिहास में महापुरुषों के योगदान, त्याग और बलिदान को सम्मान नहीं देता वह राष्ट्र गुलामी की ओर चला जाता है।
महापुरुषों के योगदान को हम सभी जन जन तक नहीं पहुंचाएंगे तो अगली पीढ़ी उनके बारे में कैसे जानेगी।
खुरई के सरदार वल्लभभाई पटेल आडिटोरियम परिसर में 50 लाख की लागत से सरदार वल्लभभाई पटेल की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत को अपने साहस, बुद्धिमत्ता और संगठन क्षमता से अखंड भारत बनाया
प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल के बनाए भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी महाशक्ति बना दिया।
भारत के एकीकरण में सरदार पटेल के योगदान के इतिहास को कांग्रेस की सरकारों ने देश से छिपाए रखने का काम किया
लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही सरदार पटेल को देश का सबसे बड़ा सम्मान दिया।
बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को देश भर में एकता दिवस के रूप में मनाना आरंभ किया।
हमने खुरई में दस करोड़ की लागत से निर्मित आडिटोरियम का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल आडिटोरियम रखा।
शीघ्र ही इस आडिटोरियम के प्रांगण में 50 लाख की लागत से निर्मित सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा स्थापित होगी
आधारशिला रखे जाने का कार्यक्रम सांसद श्रीमती लता वानखेड़े व जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी की उपस्थिति में आयोजित होगा।
भारत श्रेष्ठ भारत सरदार पटेल का संकल्प था प्रधानमंत्री ने विकसित, आत्मनिर्भर और स्वदेशी भारत का संकल्प लिया है
जिसे पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश एकता के साथ काम कर रहा है।
सशक्त होते भारत को कमजोर करने के लिए आज कुछ वैश्विक शक्तियां हमारे पड़ोसी देशों को मोहरा बना कर षड्यंत्र कर रही हैं।
हमारी धर्म, संस्कृति और गौरवशाली इतिहास यदि सुरक्षित नहीं रहेगा तो हमारा जीवन भी सुरक्षित नहीं रहेगा।
हमें गुरु तेग बहादुर जी,गुरु गोविंद सिंह जी जैसे महापुरुषों का त्याग और बलिदान स्मरण रखना चाहिए।
इसकी जानकारी हमारे बच्चों को हो इसीलिए यूनिटी मार्च जैसे आयोजन किए जा रहे हैं।

1
77 views