सौ रेशमा नितिन उमाळे को मोर्शी नगरपरिषद अध्यक्षपद की भाजपा की और से प्रत्याशी घोषित किया गया
आगामी होनेवाले मोर्शी नगर परिषद की अध्यक्षपद की उम्मीदवार सौ रेशमा नितिन उमाळे को घोषित किया गया 2 दिसंबर 2025 को मोर्शी नगरपरिषद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने हैं इस चुनाव में रेशमा नितिन उमाळे भाजपा की ओर से प्रभावी प्रत्याशी है