logo

जुआ -सट्टा माफियाओं पर सारंगढ़ पुलिस का शिकंजा कसना शुरू -7 आरोपी गिरफ्तार, नकदी, मोबाइल बरामद

जुआ–सट्टा के नेटवर्क को तोड़ने पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमीषा पाण्डेय और एसडीओपी स्नेहिल साहू की सख़्त हिदायतों का असर अब साफ दिखने लगा है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सारंगढ़ पुलिस ने गुरुवार को दो जगहों पर दबिश देकर जुआ-सट्टा चलाने वालों की कमर तोड़ दी। कार्रवाई में 7 आरोपी दबोचे गए, जबकि पुलिस ने हजारों की नकदी, मोबाइल व ताश-पट्टी बरामद की है।

पहली बड़ी कार्रवाई: सट्टा खिलाने वाला संचालक गिरफ्तार — नोट, मोबाइल और पट्टी जब्त

थाना सारंगढ़ की टीम ने मुखबिर की सूचना पर वार्ड क्रमांक 02 स्थित आरोपी संदीप गुप्ता (38) को रंगेहाथ पकड़ा।
मौके से पुलिस ने—

2 मोबाइल 1 केलकुलेटर 3 रजिस्टर/कॉपी (सट्टा पैटर्न सहित)₹4,800 नकद

जप्त किए।
आरोपी के खिलाफ धारा 6, 7 – छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

दूसरी बड़ी कार्रवाई: हरदी में जुआ फड़ पर धावा — 6 जुआरी गिरफ्तार

ग्राम हरदी में रुपये-पैसे का खेल चलने की सूचना पर पुलिस ने रेड मारी और 6 जुआरियों को मौके से धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी—

1. राकेश सिदार
2. रामरतन पटेल
3. युवराज निराला
4. विनोद कुमार
5. खेलसाय टण्डन
6. चितेश्वर बरेठ

इनके पास से ₹8,560 नकद और 52 पत्ती ताश बरामद किए गए। मामला धारा 3(2) जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम में दर्ज किया गया।

पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना

इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक कामिल हक, सउनि नरेंद्र मनहर, प्र0आर0 सोनसाय यादव, आरक्षक विक्रम सिदार, सत्येंद्र बंजारे, तथा सायबर टीम के कृष्णा महंत व दीपक मैत्री की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
लगातार की जा रही इस सख्ती से जुआ–सट्टा कारोबारियों में भय और दहशत का माहौल है।

7
3297 views