खनन अधिकारी को देख डंपर ने सड़क पर गिराई रेतः मुरादाबाद में चालक फरार, डिलारी रोड पर रास्ता बाधित
मुरादाबाद में सोमवार को सुरजन नगर में एक ओवरलोड डंपर चालक ने खनन अधिकारी की गाड़ी देखकर सड़क पर रेत गिरा दी। यह घटना डिलारी रोड पर लालापुर पीपलसाना गांव के पास हुई। रेत गिराने के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
सड़क पर रेत गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया, जिसके कारण खनन अधिकारी को अपनी गाड़ी रोकनी पड़ी। खनन अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें ओवरलोड वाहनों के चलने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर वे जांच के लिए निकले थे।