रेलवे स्टेशन पर बेहोश होकर गिरी हार्ट की मरीज, जीआरपी महिला सिपाहियों की सतर्कता से बची जान
मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला अचानक प्लेटफॉर्म पर बेहोश होकर गिर पड़ी। बताया जा रहा है कि महिला हार्ट की मरीज है और अचानक तबीयत बिगड़ने से वह जमीन पर गिर गई। घटनास्थल पर मौजूद जीआरपी की महिला पुलिस कर्मियों ने बिना देर किए तत्काल राहत कार्य शुरू किया।
महिला सिपाहियों ने पहले महिला की नाड़ी जाँची और स्थिति नाजुक देखते हुए तुरंत एंबुलेंस की व्यवस्था कर उसे नजदीकी अस्पताल पहुँचाया। समय रहते मिली मदद से महिला की जान बच गई। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जाँच के बाद बताया कि मरीज को हार्ट से जुड़ी समस्या के कारण चक्कर आया था, समय पर इलाज मिलने से उनकी हालत अब स्थिर है।
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने महिला पुलिस कर्मियों की तत्परता और मानवीय संवेदना की सराहना की। जीआरपी टीम के त्वरित एक्शन की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया।