logo

उन्नाव वीरांगना ऊदा देवी पासी शहीद दिवस एवं पासी पार्टी स्थापना दिवस

दारूल सफा, विधानसभा लखनऊ में वीरांगना ऊदा देवी पासी जी के शहीद दिवस एवं पब्लिक अधिकार सोशलिस्ट इंडियन पार्टी के स्थापना दिवस पर एक महत्वपूर्ण एवं गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर वीरांगना ऊदा देवी पासी जी के अतुलनीय बलिदान को नमन किया और समाज को संगठित एवं सशक्त बनाने का संकल्प लिया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने अपने संबोधन में विशेष रूप से उन्नाव जिला अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री राकेश रावत जी की संगठन के प्रति निष्ठा, मेहनत और समाजहित में निरंतर किए जा रहे कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा—

“जिला अध्यक्ष राकेश रावत जी का समर्पण और नेतृत्व पासी पार्टी की मजबूती और संगठन की एकजुटता का बड़ा आधार है। हमें ऐसे कर्मठ नेताओं पर गर्व है।”

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—
राकेश रावत, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला अध्यक्ष, उन्नाव
अजयपाल रावत, जिला महासचिव
बुद्धी लाल, जिला उपाध्यक्ष
ओमप्रकाश रावत, विधानसभा अध्यक्ष पुरवा
संजय वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी उन्नाव
संतोष कुमार
राज रावत, विधानसभा पुरवा
रामबाबू रावत, एडवोकेट
सातन, आर्मी अध्यक्ष

सभी पदाधिकारियों ने वीरांगना ऊदा देवी पासी जी के आदर्शों पर चलने तथा समाज के उत्थान और संगठन को मजबूत करने का संदेश दिया।

कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा एवं प्रेरणा का संचार हुआ।

3
678 views