खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम का खनन माफियाओं पर चला हंटर,रात के अंधेरे में मिट्टी ले जा रहे डंफर को पकड़ा
इटावा
खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम का खनन माफियाओं पर चला हंटर,रात के अंधेरे में मिट्टी ले जा रहे डंफर को पकड़ा
खनन विभाग और पुलिस की इस कार्यवाही से माफियाओं के हाथ पैर फूले
अक्सर परमिशन की आड़ लेकर खनन माफिया रात को खनन कर रहे थे जैसे ही थाना पुलिस को लगी सूचना.....वैसे ही हो गई कार्यवाही
रात को सड़कों पर दौड़ रहे माफियाओं के डंफर पर कार्यवाही से मची खलबली
खनन अधिकारी की कॉल न उठाने के कारण फिलहाल कार्यवाही का न चल सका पता....?।
खनन माफिया अपने ट्रक को कार्यवाही से बचाने में जुटे....लेकिन पुलिस और अधिकारी की सख्ती के आगे होंगे विफल....?
थाने के बाहर खड़ा करवाया मिट्टी से भरा डंफर