logo

नगर निगम के ड्राइवर की लापरवाही से बच्चे का एक पैर काटना पड़ेगा, इसे कैसे देखते हैं?

लखनऊ में सड़क साफ करने वाली गाड़ी (रोड स्वीपर) ने 4 साल के बच्चे का एक पैर कुचल दिया। हादसे के समय बच्चा अपने पिता के लिए खाना लेकर जा रहा था। सड़क पार करते समय ड्राइवर ने बच्चे के पैर पर गाड़ी चढ़ा दी। इससे मांस के टुकड़े सड़क पर फैल गए।

घटना के बाद लोग दौड़कर बच्चे के पास पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे का एक पैर काटना पड़ेगा। घटना ठाकुरगंज में सोमवार को हुई। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि नगर निगम की LSA कंपनी की रोड स्वीपर पर नंबर प्लेट तक नहीं लगी थी। टक्कर मारने के बाद गाड़ी का ड्राइवर मौके से भाग गया। जबकि बच्चा गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पता रहा।मामा बोले- बच्चा खाना लेकर जा रहा था

लखनऊ के ठाकुरगंज में रहने वाले मोहम्मद राजू सब्जी का ठेला लगाते हैं। उनका 4 साल का बेटा हसनैन है। बच्चे के मामा अतीक बढ़ई का काम करते हैं। अतीक ने बताया-हसनैन दोपहर में अपने पिता के लिए खाना लेकर आ रहा था। उसी समय सड़क की सफाई करने वाली गाड़ी अनलोड होकर लौट रही थी। इस दौरान ड्राइवर ने हसनैन के पैर पर गाड़ी चढ़ा दी। उन्होंने बताया- डॉक्टरों का कहना है कि पहले टांग काटनी पड़ेगी। इलाज में काफी समय लगेगा।

खबर में पोल है, आगे बढ़ने से पहले हिस्सा ले सकते हैं

26
653 views