logo

गुरुद्वारा नैनी संगत में धूमधाम से मनाया गया श्री गुरु नानक देव जी का 557वां‌ प्रकाशोत्सव।

प्रयागराज के गुरुद्वारा नैनी संगत में श्री गुरु नानक देव जी 557वां‌ प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बनारस से रागी जत्था श्री नरेंदर भाई सिंह जी ने पहुंचकर सभी संगत को निहाल किया। उनका साथ प्रयागराज के ज्ञानी जसपाल सिंह ने दिया। बोलें सोनिहाल सतश्रीआकाल के जयकारे लगे और अरदास कार्यक्रम के बाद लंगर सभी साध संगत ने छका।

13
88 views