logo

भानगढ़ में आयोजित मत्स्य उत्सव का पोस्टर विमोचन कार्यक्रम हुआ

संवाददाता रितीक शर्मा (अलवर)


गोलाकाबास: अलवर मत्स्य उत्सव की कड़ी में सोमवार दोपहर बाद प्राचीन एवं ऐतिहासिक खंडहर भानगढ़ में हर वर्ष की भांति होने वाले "मत्स्य उत्सव "के कार्यक्रम को लेकर पर्यटन स्थल भानगढ़ में गाइडो और स्थानीय लोगों के साथ में पोस्टर का विमोचन किया गया जिसमें" मत्स्य उत्सव "पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार के लिए विमोचन किया गया। पर्यटक गाइड भानगढ़ से राजेंद्र मीणा ने बताया गया कि इसमें अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी मत्स्य उत्सव की थीम "पंच गौरव" है जिसमें टाइगर रिजर्व सरिस्का को दर्शाया जाएगा और इनके अलावा लोक नृत्य,फोटो प्रदर्शनी, साइकिलिंग, रंगोली प्रतियोगिता, घूमर नृत्य ,हरियाणवी नृत्य और अंतिम दिन बॉलीवुड सिंगर अमित मिश्रा द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी इस पोस्टर विमोचन के दौरान, राजेंद्र मीणा कुंडला गाइड, सुरजन सिंह टूरिज्म एलाइंस फोर्स, सुरेंद्र सैनी भानगढ़ ,प्रकाश शर्मा गाइड, प्रमोद नरूका गाइड, कैलाश मीणा, कौशल भानगढ़, मोहित मीणा अन्य पर्यटक मौजूद रहे


105
2870 views