logo

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महिला महा संगठन द्वारा आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महिला महा संगठन द्वारा आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।*

*95 लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण, डॉक्टर अंशुल गुप्ता ने दी नि:शुल्क सेवाएँ।*
छबड़ा:राजस्थान धड़कन न्यूज़,शंकर लाल नागर,अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महिला महा संगठन की ओर से रविवार को आर्य समाज वेद मंदिर, छबड़ा में एक दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य परामर्श एवं जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ भगवान महावीर के समक्ष दीप प्रज्वलन और णमोकार महा मंत्र की मधुर ध्वनि के साथ विश्व कल्याण एवं सभी के उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामना से किया गया।डॉ. अंशुल गुप्ता ने दी निशुल्क सेवाएँ,सागर (मध्य प्रदेश) से पधारे आयुर्वेद रत्न डॉ. अंशुल गुप्ता ने शिविर में 95 मरीजों की जाँच कर अपनी हाथों से शुद्धता एवं गुणवत्ता के साथ बनाई गई दवाएँ प्रदान कीं। मरीजों का परीक्षण जापानी मशीन से किया गया तथा सर्दी, जुकाम, खांसी जैसी मौसमी बीमारियों की कई दवाएँ निःशुल्क वितरित की गईं।
अतिथियों का सम्मान
शिविर के मुख्य अतिथि आर्य समाज मंदिर के डायरेक्टर महेन्द्र गुप्त थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित जैन (मुंगावली) ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में आर्य समाज मंत्री प्रदीप कपूर मौजूद रहे। अतिथियों का माल्यार्पण एवं केशर तिलक द्वारा स्वागत प्रवीण जैन एवं ब्रजेश विजयवर्गीय ने किया।आयोजन का उद्देश्य
कॉर्डिनेटर मृदुला जैन ने बताया कि शिविर का प्रमुख उद्देश्य आयुर्वेद की प्रभावशाली औषधियों की जानकारी जन-जन तक पहुँचाना और प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से कई असाध्य रोगों को ठीक करने का संदेश देना है।
संगठन की अध्यक्ष संजु माहेश्वरी एवं सचिव प्रभा जैन ने बताया कि शिविर का लाभ न केवल छबड़ा बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने भी उठाया।
संगठन की मातृशक्ति का महत्वपूर्ण योगदान
कोषाध्यक्ष राधा सिंघल, सह-कोषाध्यक्ष विभा जैन ने शिविर की सफलता पर सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।चार्टर अध्यक्ष आशा अग्रवाल एवं चार्टर सचिव कल्पना बरडिया ने कहा कि वर्तमान समय में एलोपैथिक दवाओं के दुष्प्रभावों से बचने हेतु आयुर्वेद एक सुरक्षित और लाभकारी विकल्प है।योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा का महत्व
आर्य समाज वेद मंदिर के नीतेश सुमन एवं योगाचार्य ऋषिराज जी ने कहा कि प्रतिदिन आयोजित की जाने वाली योग कक्षाओं में शामिल होकर आमजन शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार प्राप्त कर सकते हैं।
इन सदस्यों ने दी सेवाएँ
सीमा बागड़ी, अंजलि विजय, लाड़ गुप्ता, आशा गर्ग, कल्पना बरडिया, प्रभा जैन, कविता जैन, विभा जैन, आशा अग्रवाल, संतोष माहेश्वरी, प्रभा जैन एवं मृदुला जैन सहित कई सदस्यों ने शिविर की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
संगठन ने आगे भी इसी प्रकार जन-उपयोगी स्वास्थ्य शिविरों व सामाजिक सेवा गतिविधियों को जारी रखने का संकल्प लिया।

8
1037 views