logo

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम बांदीकुई में किया आयोजित

बांदीकुई / सुमित कुमार बैरवा।। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (Special intensive Revision)(sir)के तहत रामसिंह राजावत SDM बांदीकुई के निर्देशन में स्वीप टीम बांदीकुई ने राजेश पायलट राजकीय महाविद्यालय बांदीकुई के विद्यार्थियों को sir कार्यक्रम की जानकारी दी। जिसमें आनलाइन विवरण पत्र भरने का अभ्यास कराया।अपने घर से ही 4-5मिनिट में यह फार्म भरा जा सकता है।यदि समस्या है तो बी एल ओ को आफलाइन फार्म भर कर जमा कराना अनिवार्य है।इसके लिए आवश्यक दस्तावेज दो फोटो, वर्तमान epic नम्बर, आधार नम्बर,फोन नम्बर तथा 2002 के स्वयं के या परिवारजनो के मतदाता लिस्ट के क्रमांक, विधानसभा क्षेत्र का नाम, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक जरूरी है।अपने क्षेत्र में कोई पात्र मतदाता वंचित नहीं रहे यह हम सबकी जिम्मेदारी है।और अपात्र रहना नहीं चाहिए।
इस अवसर पर कैम्पस एम्बेसडर खेमराज ने आश्वासन दिया कि हम सभी शिक्षार्थी पूरा सहयोग करेंगे। प्रोफेसर कमलेश कुमार सारसर,बी डी रावत,पुष्पा जी,सविता भदोरिया ने sir कार्यक्रम की महत्ता बताई। प्राचार्य बजरंगलाल सैनी ने सभी को कार्यक्रम में सहयोग हेतु आह्वान किया।और शंकर दिलाई। जानकारी साझा करने हेतु उपखण्ड प्रशासन को धन्यवाद दिया।

10
1171 views