logo

सुमंत मूलगौकर स्टेडियम टेल्को में सुबह 5 किलोमीटर वॉकथॉन का टाटा मोटर्स द्वारा क्वालिटी हेड श्री प्रमोद भुरे के नेतृत्व में सफलतापूर्वक आयोजन

आज दिनांक 16 नवंबर 2025 को सुमंत मूलगौकर स्टेडियम टेल्को में सुबह 5.30 बजे 5 किलोमीटर वॉकथॉन का टाटा मोटर्स द्वारा क्वालिटी हेड श्री प्रमोद भुरे के नेतृत्व में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया l आयोजन Q.A. टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड,जमशेदपुर द्वारा गुणवत्ता माह को मुख्य रख कर "थिंक डिफरेंटली” थीम पर आधारित नवाचार, सामुदायिक स्वास्थ्य, और सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना को मजबूत करने के लिए आयोजित किया गया थाl टाटा मोटर्स के प्लांट हेड श्री सुनील तिवारी मुख्य अतिथि की उपस्थिति में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष श्री शशि भूषण प्रसाद, महाप्रबंधक जीवराज संधू यूनियन सचिव आरके सिंह की उपस्थिति में फ्लैग होस्टिंग किया गया l सक्रिय एवं स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए डॉक्टर चिन्मय रॉय और डाक्टर आयुष ने प्रतिभागियों को जागरूक किया lश्री भुरे के समन्वय में इस वॉकथॉन में कर्मचारियों, उनके परिवारों, सप्लायर्स, छात्रों और समुदाय के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुल 850 प्रतिभागियों ने वॉकथॉन पूरा किया, जिसमें लगभग 70 सप्लायर प्रतिनिधि भी शामिल थे।वॉकथॉन का उद्देश्य विविध पृष्ठभूमि के लोगों को एक साथ जोड़ना, गुणवत्ता को सामाजिक जिम्मेदारी के रूप को समझना, संवेदनशील जीवनशैली को प्रेरित करना तथा व्यक्तिगत एवं सामुदायिक मूल्यों पर चिंतन हेतु प्रोत्साहित करना भी था l

25
946 views