logo

यातायात सुरक्षा के अंतर्गत वाॅकथाॅन 2025- नागरिक सुरक्षा के 300 वार्डनों ने किया प्रतिभाग

गाजियाबाद। कवि नगर क्षेत्र स्थित रामलीला मैदान में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात पुलिस कमिश्नरेट एवं सिविल डिफेंस द्वारा वाॅकथाॅन 2025 का आयोजन किया गया।
उत्तर प्रदेश शासन एवं यातायात निदेशालय लखनऊ के निर्देशों के तहत मनाए जा रहे यातायात माह नवंबर-2025 के अवसर पर यातायात कमिश्नरेट पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाने हेतु भव्य वॉकथॉन का आयोजन किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों से लेकर आम नागरिकों तक ने उत्साहपूर्ण भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातरू 8 बजे कविनगर रामलीला मैदान से किया गया। वॉकथॉन शास्त्रीनगर चौराहा, हापुड़ चुंगी, कविनगर सी-ब्लॉक मार्केट और केडीबी तिराहा होते हुए पुनरू रामलीला मैदान पर संपन्न हुआ। इस दौरान पुलिस कमिश्नर जे. रवींद्र गौड़, एडिशनल सीपी कानून-व्यवस्था एवं यातायात आलोक प्रियदर्शी, एडिशनल सीपी मुख्यालय एवं अपराध केशव चौधरी, डीसीपी सिटी धवल जायसवाल, डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल, डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी सहित अनेक पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। वॉकथॉन के दौरान सांसद अतुल गर्ग, पूर्व सांसद अनिल अग्रवाल, मेयर सुनीता दयाल, विधायक संजीव शर्मा, विधायक अजीत पाल त्यागी, विधायक नंदकिशोर गुर्जर तथा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल सरकार या पुलिस की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हेलमेट और सीटबेल्ट का उपयोग जीवन बचाने का सबसे सरल उपाय है, जिसे लोग अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं।
उच्च कार्यक्रम में सिविल डिफेंस से चीफ वार्डन ललित जायसवाल एवं सहायक उप नियंत्रक गुलाम नबी के दिशा निर्देशन में टाउन हॉल डिवीजन, कलेक्ट्रेट डिविजन, कोतवाली डिविजन, तीनों प्रखंडों से लगभग 300 वार्डनों ने प्रतिभाग किया।
सिविल डिफेंस द्वारा अनेकों सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम शहर के विभिन्न स्कूल, कॉलेजों एवं सामाजिक संस्था, सोसाइटीज में समय-समय पर कराए जाते हैं।
इस कार्यक्रम में सिविल डिफेंस से राजेंद्र कुमार शर्मा स्टॉफ ऑफिसर टू चीफ वार्डन, दीपक अग्रवाल डिवीजनल वार्डन, हर्ष वर्मा डिविजनल वार्डन रिजर्व, संजय गोयल डिप्टी डिवीजनल वार्डन, संजय शर्मा घटना नियंत्रण अधिकारी, एवं राजन गुप्ता तथा अनेकों वरिष्ठ एवं कनिष्क पदाधिकारीयों ने भाग लिया।

51
1912 views