logo

थाना खमरिया से कुछ दूरी पर पीछे से मारी बाइक में टक्कर, एक लाख बीस हजार रुपए लेकर फरार हुआ अज्ञात व्यक्ति

लखीमपुर/खीरी। थाना खमरिया से कुछ ही दूरी पर पिता–पुत्र के साथ हुई वारदात ने पुलिस सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीछे से तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मारकर दोनों को घायल कर दिया और मौके की अफरा-तफरी में उनके पास रखे 1 लाख 20 हजार रुपये अज्ञात व्यक्ति लेकर फरार हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीकेशन पुत्र फकीरा, निवासी मुरौवनपुरवा, ग्राम कुसेपा, थाना लहरपुर (सीतापुर) ने बताया कि वह 14 नवंबर को अपने बेटे पप्पू के साथ लेवरों को पैसा देने ग्राम जेठरा आए थे। लेकिन लेवरों ने पैसा लेने से मना कर दिया, जिसके बाद दोनों शाम करीब 7 बजे मोटरसाइकिल UP34CC6697 से वापस लौट रहे थे। वापसी के दौरान थाना खमरिया से कुछ दूरी पर ग्राम बसढ़िया के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने तेज रफ्तार से उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पिता–पुत्र सड़क पर गिरकर घायल हो गए। इसी दौरान श्रीकेशन के अनुसार उनके पास रखे ₹1,20,000 मौके से गायब हो गए।
घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने घायल पिता–पुत्र को एंबुलेंस की सहायता से CHC नकहा भेजा, जहाँ दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया। थाने के पास होने के बावजूद समय से कोई पुलिसकर्मी स्थल पर नहीं पहुंचा, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है।
पीड़ित की तहरीर पर थाना खमरिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि पुलिस गश्त कमजोर होने से ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं। लोग रात में गश्त बढ़ाने और संवेदनशील स्थानों पर निगरानी मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।

33
1916 views