logo

कालाडेरा पेपर मिल फैक्ट्री में भीषण आग, कच्चा-तैयार माल जलकर राख — 10 से अधिक दमकल गाड़ियाँ मौके पर जुटीं

चौमूं उपखंड के कालाडेरा रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक पेपर मिल फैक्ट्री में सोमवार तड़के लगभग 3 बजे भीषण आग लग गई। आग लगते ही पूरी फैक्ट्री परिसर में रखे कच्चे और तैयार पेपर रोल जलकर राख हो गए। देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और चारों ओर घना धुआं फैल गया।

दमकल की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियाँ मौके पर

सूचना मिलते ही चौमूं अग्निशमन अधिकारी जय कुमार जांगिड़ अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुँचे। आग पर काबू पाने के लिए चौमूं, कालाडेरा, जयपुर, सरना डूंगर, जोबनेर, रेनवाल, रींगस और मंड़ा सहित कई जगहों से 10 से अधिक दमकल वाहनों को बुलाया गया।

41
1797 views