logo

जाजपुर रोड रेलवे स्टेशन पर “स्टॉप चाइल्ड ट

दिनांक 07 नवंबर 2025 को एनसीआईबी मुख्यालय के निर्देशन में एनसीआईबी और सहयोगी संस्था @CrpcIN द्वारा ओडिशा के जाजपुर रोड रेलवे स्टेशन पर “स्टॉप चाइल्ड ट्रैफिकिंग” जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यह कार्यक्रम NCIB राज्य निदेशक सुदाम चरण दास के मार्गदर्शन में और CRPC अधिकारी मनोज कुमार चक्र के पर्यवेक्षण में हुआ। इसमें बैदेंद्र नाथ साहू, RPF निरीक्षक क्षीर सागर भांज, तथा अन्य पुलिस कर्मियों ने सहयोग किया।

रोटेरियन मनोज कुमार बारिक, वरिष्ठ प्राचार्य रमेश चंद्र दास और पीट आशीष कुमार पाटी ने लोगों को बाल तस्करी रोकने के लिए यात्रियों को जागरूक किया।

कार्यक्रम के दौरान यात्रियों से अपील की गई कि – किसी भी संदिग्ध घटनाओं की जानकारी रेलवे पुलिस हेल्पलाइन: 139 | पुलिस हेल्पलाइन: 112 | बाल हेल्पलाइन: 1098 को अविलंब दे।

~ साभार: @NCIBHQ . UP. रिपटर . हरेश मोरडीया गुजरात सुरत

14
960 views