logo

बिहार में एनडीए को प्रचंड बहुमत, नीतीश कुमार फिर संभालेंगे कमान

✍️ हरिदयाल तिवारी
बिहार की सियासत एक बार फिर करवट ले चुकी है। एनडीए गठबंधन ने 202 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया है, जिसके बाद सरकार गठन की तैयारियाँ पूरे जोर पर चल रही हैं। सूत्रों के मुताबिक 22 नवंबर से पहले बिहार को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा और सबसे मजबूत दावेदार के रूप में एक बार फिर नीतीश कुमार का नाम सामने आ रहा है।

सूत्र बताते हैं कि जल्द ही शपथ ग्रहण की तारीखों का ऐलान होगा। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे, ताकि नई सरकार के गठन का रास्ता औपचारिक रूप से साफ हो सके।

इधर, पटना से दिल्ली तक राजनीतिक हलचल तेज है। एनडीए के घटक दलों के विधायकों की लगातार बैठकें चल रही हैं। जदयू के वरिष्ठ नेता संजय झा और ललन सिंह ने रविवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर आगे की रणनीति पर चर्चा की।

उधर, चुनावी हार के बाद आरजेडी खेमे में मायूसी गहरी है। तेजस्वी यादव ने सोमवार को समीक्षा बैठक बुलाई है, जिसमें पार्टी के विधायक और हारे हुए उम्मीदवार शामिल होंगे। वहीं एनडीए ने अगले हफ्ते सभी दलों के विधायकों की संयुक्त बैठक बुलाने की तैयारी कर ली है।

बिहार की राजनीति एक बार फिर निर्णायक मोड़ पर है, और सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि सत्ता की कमान किस तरह आगे बढ़ती है।

17
4242 views