logo

एकता यात्रा के अंतर्गत इटवा में भव्य विशाल जनसभा



राष्ट्रीय एकता व विकास के संकल्प के साथ सम्पन्न

मुख्य अतिथि मा. हरीश द्विवेदी एवं आयोजक डॉ. सतीश द्विवेदी ने किया संबोधित

इटवा। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भाजपा द्वारा संचालित “सरदार@150 – एकता यात्रा (UNITY MARCH)” के तहत आज नगर पंचायत इटवा में एक भव्य एवं ऐतिहासिक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया।
बलुआ चौराहे से प्रारम्भ हुई यह यात्रा महादेव घुरहू, आनंदनगर होते हुए ब्लॉक संसाधन केंद्र (BRC) इटवा पहुँची, जहाँ हजारों लोगों की उपस्थिति में सभा सम्पन्न हुई।

एकता यात्रा में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बस्ती एवं प्रदेश प्रभारी असम भाजपा मा. हरीश द्विवेदी, आयोजक एवं पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी, तथा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

“एकता ही राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति” — मा. हरीश द्विवेदी

मुख्य अतिथि मा. हरीश द्विवेदी ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे आधुनिक भारत की नींव रखने वाले महानायक थे।
उन्होंने कहा—
“आज हमारी एकता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश उसी राष्ट्रवादी भावना पर आगे बढ़ रहा है, जिसे सरदार पटेल ने परिभाषित किया था।”

उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता ही संगठन की असली शक्ति हैं, जो सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं।
द्विवेदी ने कहा—
“सरदार पटेल के सामने चुनौतियाँ बड़ी थीं, लेकिन उनकी लौह इच्छाशक्ति और संगठन क्षमता ने अखंड भारत का निर्माण किया। भारत की असली ताकत उसके 140 करोड़ लोगों की एकता में निहित है।”

उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि देश आज विकास के नए युग में प्रवेश कर चुका है और वैश्विक मंच पर नई पहचान बना रहा है।

“एकता यात्रा केवल कार्यक्रम नहीं, राष्ट्रीय चेतना का अभियान”— डॉ. सतीश द्विवेदी

कार्यक्रम के आयोजक एवं पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा—
“एकता यात्रा का उद्देश्य केवल आयोजन करना नहीं, बल्कि अंतिम व्यक्ति तक यह संदेश पहुँचाना है कि राष्ट्र की प्रगति एकता, भाईचारे और सामूहिक संकल्पों से ही संभव है।”

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की जयंती प्रेरणा का अवसर है और उनके मार्ग पर चलने से ही समाज मजबूत और संगठित बन सकता है।
डॉ. द्विवेदी ने कहा—
“इटवा विधानसभा भाजपा के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। आने वाले दिनों में हम इटवा को शिक्षा, रोजगार और विकास के क्षेत्र में एक मॉडल विधानसभा बनाएँगे।”

उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन ही भाजपा की असली पूँजी है और युवा, महिलाएँ, किसान व व्यापारी पार्टी की रीढ़ हैं।

जनता का बढ़ता विश्वास— संगठन बूथ स्तर तक सक्रिय

भव्य जनसभा में उपस्थित जनसैलाब ने यह स्पष्ट कर दिया कि इटवा सहित पूरे जिले में भाजपा के प्रति जनता का विश्वास और समर्थन लगातार बढ़ रहा है।
कार्यक्रम में सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्र की एकता, अखंडता व विकास के संकल्प को दोहराया गया।

सभा के अंत में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया और ‘एक भारत – मजबूत भारत’ का शपथ लिया गया।

विशेष रिपोर्ट
जय प्रकाश त्रिपाठी सिद्धार्थनगर संवाददाता
16/11/2025

28
3790 views