logo

ग्राम खम्हरिया में मिशन शक्ति एवं साइबर जागरूकता के तहत जन चौपाल आयोजित

थाना त्रिलोकपुर, जनपद सिद्धार्थनगर
दिनांक : 16 नवंबर 2025
सिद्धार्थनगर। थाना त्रिलोकपुर क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया में रविवार को मिशन शक्ति एवं साइबर जागरूकता कार्यक्रम के क्रम में जन चौपाल का आयोजन किया गया। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, साइबर अपराधों की रोकथाम और जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण को लेकर पुलिस विभाग द्वारा यह कार्यक्रम विशेष रूप से आयोजित किया गया।

जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ. श्री अभिषेक महाजन के दिशानिर्देशन में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आयोजित इस जन चौपाल का पर्यवेक्षण अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार प्रसाद ने किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज श्री बृजेश कुमार वर्मा द्वारा किया गया।

थानाध्यक्ष श्री रामदेव तथा उनकी मिशन शक्ति टीम ने ग्रामीणों को महिला सुरक्षा, साइबर अपराधों की पहचान, ठगी से बचने के उपाय, डायल 112, 1090, 1098 सहित महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी तथा महिलाओं-बालिकाओं से जुड़ी विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।

कार्यक्रम के दौरान आए ग्रामीणों की शिकायतों व समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण भी कराया गया, जिससे उपस्थित लोगों में संतोष और उत्साह देखने को मिला।

11
527 views