
विकासनगर में बिजली कटौती का दौर: हरबर्टपुर व रूद्रपुर सबस्टेशनों पर रखरखाव कार्य से कई फीडर प्रभावित
देहरादून, 16 नवंबर 2025। उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) के विद्युत वितरण खंड विकासनगर ने सबस्टेशनों में जरूरी रखरखाव कार्यों के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहने की चेतावनी जारी की है।
33/11 केवी सबस्टेशन हरबर्टपुर और 11 केवी सबस्टेशन रूद्रपुर में पैनल बदलने तथा 11 केवी एएएसी कंडक्टर बिछाने जैसे कार्यों से 17 नवंबर से 25 नवंबर तक विभिन्न फीडरों पर पूर्ण या आंशिक बिजली कटौती होगी। यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता ने उपभोक्ताओं से वैकल्पिक इंतजाम करने और सहयोग करने की गुजारिश की है।
यूपीसीएल अधिशासी अभियंता कार्यालय से जारी नोटिस के मुताबिक, हरबर्टपुर सबस्टेशन से जुड़े फीडर सबसे ज्यादा प्रभावित रहेंगे। जमनीपुर फीडर पर 17 व 18 नवंबर को पूरी तरह बिजली गुल रहेगी। इससे जमनीपुर, जमनीपुर तप्पड़, एटनबाग, लक्खनवाला, भगत सिंह कॉलोनी, फतेहपुर ग्रांट, बैसगीवाला, नया गांव जस्सोबाला समेत आसपास के क्षेत्र अंधेरे में डूबे रहेंगे।
इसी तरह ढकरानी फीडर, टाउन फीडर और टिमली फीडर पर 17 व 18 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।
ढकरानी फीडर से हरबर्टपुर बाजार, कोर्ट रोड, हरिपुर, ढकरानी, पॉटा रोड, गुडरिच ढालीपुर, मैन बाजार हरबर्टपुर, देहरादून रोड और विकासनगर रोड जैसे व्यस्त इलाके प्रभावित होंगे।
टिमली फीडर से टिमली, धर्मावाला, आदूवाला, कुजा, कुल्हाल, शाहपुर, कल्याणपुर, प्रतीतपुर, जुडली, फतेहपुर आदि गांवों में अंधेरा छाया रहेगा। टाउन फीडर से जुड़े क्षेत्र भी इसी समयसीमा में बिजली संकट झेलेंगे।
वहीं, रूद्रपुर सबस्टेशन के रूद्रपुर फीडर पर 17 नवंबर से 25 नवंबर तक लंबी अवधि की कटौती होगी, जिसमें फीडर से जुड़े सभी क्षेत्र शामिल हैं।
अधिशासी अभियंता ने स्पष्ट किया कि ये रखरखाव कार्य विद्युत व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए अनिवार्य हैं। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि जनरेटर या अन्य वैकल्पिक स्रोतों का इंतजाम कर लें। अधिक जानकारी के लिए यूपीसीएल कार्यालय से संपर्क करें।
यह सूचना विद्युत वितरण उपखंड हरबर्टपुर के पत्रांक 3687/वि.वि.उ.ह./दिनांक 15.11.2025 के आधार पर जारी की गई है। संख्या: 729/ईई(सीएम)/यूपीसीएल/ए-2, दिनांक 15.11.2025।