logo

सरदार पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में निकला यूनिटी मार्च ।

आज सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में कोटा शहर में एक भव्य यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया।
यह आयोजन 16 नवंबर 2025, रविवार को कोटा के ऐतिहासिक शहीद स्मारक से प्रारंभ हुआ।

मार्च शहीद स्मारक से निकलकर उम्मेद सिंह स्टेडियम, अग्रसेन चौराहा, किशोर सागर तालाब, सत्येश्वर महादेव होते हुए वापस शहीद स्मारक पर पहुंचकर संपन्न हुआ।
पूरे मार्ग में युवाओं में देशभक्ति और एकता का अद्भुत जोश दिखाई दिया।

इस यूनिटी मार्च को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ —
लोकसभा अध्यक्ष आदरणीय ओम जी बिरला,
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री राकेश जी जैन,
लाडपुरा विधायक श्रीमती कल्पना देवी,
और
कोटा दक्षिण विधायक श्री संदीप जी शर्मा का।

कार्यक्रम की विशेषता रही कि शहर के कई महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं और अध्यापकों ने पूरे उत्साह के साथ इस मार्च में भाग लिया।
सरदार पटेल के 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का यह एक प्रेरणादायक प्रयास रहा।

आज का यह यूनिटी मार्च न केवल एक श्रद्धांजलि था, बल्कि राष्ट्र की एकता, समर्पण और सामाजिक सौहार्द का मजबूत संदेश भी लेकर आया।

0
5 views