logo

सशक्त पत्रकार समिति एवम रोटी बैंक बुरहानपुर द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर अनोखी सामाजिक पहल।

सशक्त पत्रकार समिति एवं रोटी बैंक बुरहानपुर द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर अनोखी सामाजिक पहल, निःशुल्क साड़ी वितरण केंद्र खोलकर 50 से अधिक जरूरतमंद महिलाओं को साड़ियाँ वितरित की।


साल के बारह महीने महिलाओं को मिलेंगी निःशुल्क साड़ी


रिपोर्टर -
भगवानदास शाह


बुरहानपुर। राष्ट्रीय प्रेस दिवस तथा रोटी बैंक बुरहानपुर के स्थापना दिवस के अवसर पर शहर में एक अनोखी और संवेदनशील सामाजिक पहल का शुभारंभ किया गया। बता दें कि गरीब एवं जरूरतमंद महिलाओं के लिए रोटी बैंक द्वारा निःशुल्क साड़ी वितरण केंद्र का लोकार्पण मध्यप्रदेश मीडिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष जयवंत ठाकरे की अध्यक्षता तथा सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाजसेवी उमेश जंगाले के मुख्य आतिथ्य में रिबन काटकर किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जयवंत ठाकरे ने कहा कि “महिलाओं के सम्मान एवं सहयोग के लिए शिंदे जी द्वारा किया जा रहा कार्य अत्यंत प्रेरणादायक है। रोटी बैंक के छह वर्ष पूर्ण होने पर मैं संचालक मंडल को हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ।”

सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाजसेवी उमेश जंगाले ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “निःशुल्क साड़ी केंद्र से गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को वास्तविक मदद मिलेगी। यह समाजसेवा का अनुकरणीय उदाहरण है और हम इस कार्य के लिए हर संभव सहयोग देंगे।”

रोटी बैंक संचालक संजयसिंह शिंदे ने बताया कि संस्था पिछले छह वर्षों से बुरहानपुर शहर के निराश्रित, गरीब एवं अकेले रहने वाले बुजुर्गों को प्रतिदिन ताज़ा भोजन निःशुल्क उपलब्ध करा रही है। अब तक संस्था तीन लाख से अधिक टिफ़िन वितरित कर चुकी है। शहर के हजारों दानदाताओं के सतत सहयोग से यह परमार्थिक कार्य निरंतर आगे बढ़ रहा है।

नई पहल के तहत शनवारा स्थित पुरानी स्टेट बैंक की गली में निःशुल्क साड़ी वितरण केंद्र शुरू किया गया है, जहाँ जरूरतमंद महिलाओं को हर दिन सालभर निःशुल्क साड़ियाँ उपलब्ध कराई जाएँगी। कार्यक्रम के दौरान 50 से अधिक महिलाओं को साड़ियाँ वितरित की गईं। कार्यक्रम में विनोद लोंढे, भगवानदास शाह, मो. शब्बीर, साजिद खान, मुजफ्फर अली, तौकीर आलम, मो. साजिद, फिरोज खान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

35
2110 views