logo

रोटरी क्लब ऑफ़ इलाहाबाद मिडटाउन एवं इनाली फ़ाउंडेशन द्वारा निःशुल्क कृत्रिम हाथ वितरण शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न...

प्रयागराज, 16 नवम्बर 2025:
रोटरी क्लब ऑफ़ इलाहाबाद मिडटाउन द्वारा इनाली फ़ाउंडेशन के सहयोग से आयोजित निःशुल्क बैटरी-ऑपरेटेड कृत्रिम हाथ वितरण शिविर आज केसर भवन, पन्ना लाल रोड, प्रयागराज में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। शिविर में बड़ी संख्या में लाभार्थियों को आधुनिक तकनीक से निर्मित कृत्रिम हाथ प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री ए. के. गौतम, ज़िला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी (DDEO) ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और रोटरी क्लब के इस मानवीय प्रयास की प्रशंसा की।

रोटरी क्लब के अध्यक्ष Rtn. CA विनय गोयल ने बताया कि यह परियोजना आर्थिक रूप से कमजोर एवं ज़रूरतमंद दिव्यांगजन को पुनः आत्मनिर्भरता प्रदान करने हेतु आयोजित की गई है।

शिविर में निम्नलिखित सम्मानित सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे:
Sanjay Gupta, Shiv Shanker Singh, Anil Narsaria, Ritu Kamal, Neeruj Chug, Divya Puri, Divya Bartaria, Radha Saxena, Rajiv Arora, Jagdishwar Khanna, Shrish Agrawal आदि।
इन सभी सदस्यों ने पूरी निष्ठा से कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

साथ ही कार्यक्रम में
• इनाली फ़ाउंडेशन की कोऑर्डिनेटर Ms. प्राजक्ता,
• प्रोग्राम चेयरमैन Rtn. Tarun Savla,
• प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर Rtn. Saurabh Puri,
• क्लब सचिव Rtn. Saurabh Agrawal
उपस्थित रहे और आयोजन को सुचारू रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

रोटरी क्लब ने ज़िला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय का विशेष आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से लाभार्थियों का चयन एवं शिविर का संचालन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

रोटरी क्लब ऑफ़ इलाहाबाद मिडटाउन ने भविष्य में भी इसी प्रकार समाज सेवा के कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।

4
78 views