logo

अटेली को सब-डिविजन बनाने की मांग हुई तेज, स्वास्थ्य मंत्री की अगुवाई में CM को सौंपा गया ज्ञापन

नारनौल (पंकज यादव)। अटेली क्षेत्र को सब-डिविजन का दर्जा दिलवाने की मांग अब जोर पकड़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री के नेतृत्व में 52 गांवों के सरपंचों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला और संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपकर अटेली को सब-डिविजन घोषित करने की मांग रखी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अटेली क्षेत्र की आबादी लगातार बढ़ रही है, जिससे प्रशासनिक जरूरतें भी बढ़ी हैं। लोगों को मामूली कामों के लिए भी दूर-दराज जाना पड़ता है, जो समय और संसाधनों की बर्बादी है। ऐसे में सब-डिविजन बनने से बड़े पैमाने पर राहत मिलेगी।

सरपंचों ने ज्ञापन में लिखा कि अटेली के 52 गांव विकास की तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं और यहां सब-डिविजन बनने से प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी तथा क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने ज्ञापन पर सकारात्मक विचार का आश्वासन दिया। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों में उम्मीद है कि जल्द ही अटेली को सब-डिविजन का दर्जा मिल सकता है।

48
1310 views