श्रमजीवी पत्रकार संघ, पलवल इकाई द्वारा मनाया गया श्रमजीवी पत्रकार संघ का स्थापना दिवस
*श्रमजीवी पत्रकार संघ, पलवल इकाई द्वारा मनाया गया श्रमजीवी पत्रकार संघ का स्थापना दिवस*
999 10 11 999
पलवल-16 नवम्बर
संवाददाता प्रवीण कुकरेजा
श्रमजीवी पत्रकार संघ, पलवल इकाई द्वाराश्रमजीवी पत्रकार संघ, पलवल इकाई द्वारा आज एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला इकाई पलवल के प्रधान श्री भूषण कुमार ने की। इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार संघ का स्थापना दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार श्री अशोक सरदाना उपस्थित रहे। इसके साथ ही होडल से गणमान्य पत्रकार श्री कमल कांत, तथा हमारी पलवल इकाई के मीडिया प्रभारी भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त अन्य कई सम्मानित पत्रकार भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
श्रमजीवी पत्रकार संघ के सभी गणमान्य पत्रकार इस मीटिंग में उपस्थित रहे, जिनमें विशेष रूप से परवीन कुकड़ेजा , कृष्ण कुमार छाबड़ा, राजकुमार भाटिया, श्री पवन रावत, राजीव पाराशर एवं पलवल जिले के अन्य सम्मानित पत्रकार शामिल रहे।