अलवर सांसद खेल उत्सव 2025-2026 बॉक्सिंग मे अंडर 17, 80+ वर्ग मे खैरथल से वंश राजपालानी प्रथम रहे ।
दिनांक 15-11-2025अलवर सांसद खेल उत्सव 2025-2026 बॉक्सिंग अंडर 17, 80+ वर्ग मे खैरथल से वंश राजपालानी प्रथम रहे व गोल्ड मेडल प्राप्त किया ।सम्मानीय श्री भूपेंद्र यादव जी अलवर सांसद वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री जी दुवारा पुरुस्कार, प्रमाण पत्र व गोल्ड मेडल देकर वंश राजपालानी को बधाई देते हुए सम्मानित किया गया ।दिनांक 16-11-2025आज सम्मानीय राष्ट्रीय परिषद् सदस्य पूर्व विधायक श्री रामहेत सिंह यादव जी व भाजपा खैरथल मंडल अध्यक्छ श्रीमान मनीष शर्मा मंडल सदस्यों व कर्यकर्ताओ दुवारा इस्ट देव पूज्य झूलेलाल मंदिर मे माला पहनाकर आशीर्वाद दे कर अलवर सांसद खेल उत्सव 2025-2026 बॉक्सिंग मे प्रथम आये गोल्ड मेडल विजेता खैरथल के वंश राजपालानी का स्वागत किया गया ।