logo

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में शासकीय महाविद्यालय बनखेड़ी में संगोष्ठी का किया गया आयोजन

बनखेड़ी। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् एवं महात्मा गांधी चित्र कूट विश्वविद्यालय सतना के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय महाविद्यालय बनखेडी के सभागार में संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की कक्षा में भगवान विरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष में सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जनपद पंचायत से टीकाराम कुमरे द्वारा बिरसा मुंडा का जीवन परिचय और राष्ट्र के प्रति योगदान के संबंध में विस्तार पूर्वक मार्गदर्शन दिया गया
संभाग समन्वयक (म प्र जन अभियान परिषद) संभाग नर्मदा पुरम ने श्री कौशलेश तिवारी , जिला समन्वयक पवन सहगल के विशेष अतिथ्य, सामाजिक कार्यकर्ता टीकाराम कुमरे की अध्यक्षता, जनपद पंचायत सदस्य प्रताप जावरे के आतिथ्य, विकास समन्वयक श्रीमती विकास खंड समन्वयक श्रीमती सुखवती वर्मा के आयोजन में संपन्न हुआ। संभाग समन्वयक कौशलेश तिवारी ने भगवान विरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में बोलते हुए कहा भारत भूमि कभी भी महापुरुषों से रिक्त नहीं है।हम महापुरुषों की जयंतियां इसलिए मनाते हैं ताकि उनसे हमें देश प्रेम राष्ट्र प्रेम की भावना का विकास होता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता टीकाराम कुमरे ने बोलते हुए कहा जन नायक विरसा मुंडा ने स्वाधीनता संग्राम में अपना अमूल्य योगदान दिया है। उन्होंने समाज के लिए अमूल्य योगदान दिया है।उनके संबंध में किंवदंती हैं कि बीमार व्यक्ति को यदि वो छू लेते थे तो वह व्यक्ति ठीक हो जाता था।
संपन्न कार्यक्रम में नवांकुर संस्थाओं, प्रस्फुटन समितियों, छात्र छात्राओं की सहभागिता रही।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लक्ष्मी प्रसाद मेहर, तुलसी राम कहार, परामर्शदाता धर्मेन्द्र शर्मा,
मकरन सिंह कुशवाहा गोबिंद पटैल, रीतेश कुशवाहा, श्रीमती ज्योति बाथरे प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।

37
569 views