
लायन्स क्लब नौतनवां ने सम्मान समारोह में पत्रकार, खिलाड़ियों एवं प्रतिभाओं को किया सम्मानित
महाराजगंज मीडिया प्रभारी जगदंबा जायसवाल की रिपोर्ट
नौतनवां। लायन्स क्लब नौतनवां द्वारा आयोजित Felicitation Ceremony में समाजसेवा, पत्रकारिता, खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब के अध्यक्ष लायन डेनियल जोशुआ द्वारा घोषणा से हुआ, इसके बाद आचार संहिता प्रस्तुत की गई और क्लब के एक सदस्य द्वारा ध्वज वंदना की गई।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब महाराजगंज के अध्यक्ष श्री अमित त्रिपाठी जी को क्लब की ओर से शॉल और मेमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसके बाद महाराजगंज वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन की हाल ही में बस्ती वेटरन्स टीम पर मिली जीत के उपलक्ष्य में सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिए गए। मैन ऑफ द मैच और टीम कप्तान को विशेष मेमेंटो भी प्रदान किया गया। टीम के सदस्यों अभिषेक जी और नफ़ीस जी ने अपने विचार व्यक्त किए।
चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर त्रिशांश जोशी को सम्मानित किया गया, जिसका प्रमाण पत्र व मेमेंटो उनकी माता जी ने ग्रहण किया।
अंतरराष्ट्रीय Virtual Boomerang Tournament (Boompop Germany) में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर अनुराग नायक को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उनकी उपलब्धि और अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग की घोषणा की गई।हाल ही में गठित प्रेस क्लब महाराजगंज – नौतनवां तहसील की नई टीम को भी क्लब ने प्रमाण पत्र और मेमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।अंत में सभी लायन सदस्यों को सम्मान पत्र प्रदान किए गए।