*लापता युवक की तलाश में पुलिस की अपील*
*लापता युवक की तलाश में पुलिस की अपील*
AIMA न्यूज एजेंसी बृजमनगंज महाराजगंज।
बृजमनगंज, महाराजगंज: थाना बृजमनगंज पुलिस ने एक लापता युवक की तलाश में अपील की है। सूरज पुत्र तौलन, निवासी शाहाबाद रत्तुपुर, थाना बृजमनगंज, जनपद महाराजगंज, उम्र करीब 25 वर्ष, दिनांक 27/10/2025 से लापता है।
सूरज की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, और उनकी गुमशुदगी थाना स्थानीय पर पंजीकृत की गई है। पुलिस ने विभिन्न पुलिस गुमशुदगी व्हाट्सएप ग्रुप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सूरज की फोटो साझा की है।
यदि किसी को सूरज के बारे में कोई जानकारी मिले, तो कृपया थाना अध्यक्ष बृजमनगंज के मोबाइल नंबर 8299477499 पर सूचित करें।