
जन प्रतिनिधि इंदौर रिपोर्टर संजय पांडेय इंदौर मध्यप्रदेश से *आयुक्त ने जोन 10 के वार्ड 42 का किया निरीक्षण, सफाई और बुनियादी व्यवस्थाओं में सुधार के न
जन प्रतिनिधि इंदौर रिपोर्टर संजय पांडेय इंदौर मध्यप्रदेश से *आयुक्त ने जोन 10 के वार्ड 42 का किया निरीक्षण, सफाई और बुनियादी व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश*
आयुक्त श्री दिलीप कुमार यादव ने रविवार सुबह जोन क्रमांक 10 के वार्ड 42 में सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पार्षद श्रीमती मुद्रा शास्त्री, अपर आयुक्त श्री रोहित सिसोनिया, श्री अभय राजनगवंकर और निगम अधिकारी उपस्थित रहे।
साकेत नगर में उद्यान व आसपास गंदगी मिलने पर आयुक्त ने स्टॉल संचालकों को नोटिस जारी कर चालानी कार्रवाई के निर्देश दिए। साकेत क्लब में हो रही व्यावसायिक गतिविधियों पर टैक्स की जांच कर बकाया होने पर वसूली करने को कहा। खाली प्लॉटों में फैली गंदगी पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए उन्होंने प्लॉट मालिकों से बाउंड्रीवॉल निर्माण अनिवार्य कराने और तत्काल चालानी कार्रवाई के निर्देश दिए।
कॉलोनी जोड़ने वाले मार्गों से मिट्टी व सीएंडडी वेस्ट हटाने, तथा सड़क संधारण और रिपेयर कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिए। उत्कृष्ट विहार, खजराना, रीजेंसी प्रियदर्शिनी और रविंद्र नगर क्षेत्रों में उद्यानों व सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।
विनोबा नगर निरीक्षण के दौरान नाले के पास कचरा पॉइंट की सफाई तथा पूर्व आंगनबाड़ी के खाली प्लॉट का सीमांकन कर आंगनबाड़ी पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने को कहा।
बीआरटीएस रेलिंग हटाए गए स्थानों का निरीक्षण करते हुए आयुक्त ने आवागमन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रोड के मध्य प्रीकास्ट डिवाइडर लगाने के निर्देश भी दिए।