
*कृषि आउटरीच कार्यक्रम का सफल आयोजन**
*कृषि आउटरीच कार्यक्रम का सफल आयोजन**
झालावाड़ जिले की अग्रनी बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा कृषि आउटरीच कार्यक्रम का सफल आयोजन ब्लॉक अकलेरा मैं किया गया l कार्यक्रम मे अग्रनी बैंक मुख्य प्रबंधक महेश सिसौदिया, जिला उद्योग केंद्र जीएम शंभु सिंह, PNB-RSEIT निदेशक चन्द्रशेखर सुमन, राजीविका DPM के.एम. वर्मा, शाखा प्रबंधक असनावर सलाम खान शाखा प्रबंधक मनोहरथाना अरविंद चौरसिया उपस्थित रहे l कार्यक्रम की शुरुआत अग्रनी बैंक मुख्य प्रबंधक महेश सिसौदिय के द्वारा की गयी कार्यक्रम मे किसान क्रेडिट लोन, पशु पालन, गौदाम निर्माण, सौर संयंत्र ,राजीविका समूह लोन के सब्सिडी योजना के बारे में बताया गया l PNB-RSETI निदेशक चन्द्रशेखर सुमन जी के द्वारा चलाये जा रहे रोजगार ट्रेनिंग के बारे में बताया गया l इस मोके पर अग्रनी बैंक द्वारा 4 करोड से अधिक कृषि ऋण के चेक बांटे गए व 400 से अधिक किसानो के लोन रजिस्ट्रेशन मोके पर किये गए l कार्यक्रम मे समस्त बी.सी.पर्यवेक्षक विजय राठौर, संजय राठौर, हरिओम शर्मा, गिरिराज शर्मा, योगेन्द्र परिहार, हेमराज पारेता व समस्त बी.सी. और सीएफएल से राहुल सोलंकी, मोहित जाटव व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे l