logo

सरकारी स्कूलों में फरवरी तक स्पेशल इंस्पेक्शन ज़रूरी

सरकारी स्कूलों में फरवरी तक स्पेशल इंस्पेक्शन ज़रूरी
Aima Media नई दिल्ली

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में फरवरी 2026 तक लगातार स्पेशल इंस्पेक्शन किए जाएंगे। दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी स्कूलों में नियमित और कड़े निरीक्षण को अनिवार्य किया है। यह निरीक्षण फरवरी 2026 तक लगातार किए जाएंगे, ताकि शिक्षण वातावरण, पढ़ाई की क्वॉलिटी और अकादमिक योजनाओं को लागू किया गया है या नहीं, यह पता चल सके। शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी कर कहा है कि ये इंस्पेक्शन, बाकी के रेगुलर इंस्पेक्शन के अलावा होंगे।

आदेश के अनुसार, डिप्टी एजुकेशन डायरेक्टर स्तर और उससे ऊपर के सभी अधिकारी, मुख्यालय में तैनात अधिकारियों सहित को सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, बुधवार और शुक्रवार) सुबह 8 बजे से 10 बजे के बीच अनिवार्य रूप से स्कूलों का निरीक्षण करना होगा। अधिकारी अपनी सुविधा अनुसार बाकी समय पर भी स्कूलों का दौरा कर सकते है। सभी अधिकारियों को इन दिनों सुबह 8 बजे से फील्ड में रहने के निर्देश दिए गए है। स्कूलों में

पढ़ाई की क्वॉलिटी समेत बाकी सुविधाओं को परखा जाएगा

संकल्प, निरीक्षण करना होगा कि नीव, निपुण राष्ट्रनीति और साइंस ऑफ लिविंग जैसी योजनाएं लागू की गई है या नहीं। मिड-टर्म परीक्षा परिणामों की समीक्षा,

सीखने की कमी की पहचान, विशेषकर कमजोर प्रदर्शन करने वाले स्कूलों पर फोकस करना होगा। लेसन प्लान, टाइम टेबल और अनुशासन व्यवस्था की जांच भी टीम करेगी। कम से कम 15 मिनट क्लासरूम में गौर करना होगा कि स्टूडेंट्स का मौखिक और लेखन में क्या सुधार आया है। साथ ही, टीचर और स्टूडेंट्स की अटेंडेंस कैसी है, इस पर भी ओ अधिकारी ध्यान देंगे। लोकन, छात्रों के लिखित/मौखिक मूल्यांकन और शिक्षक-छात्र उपस्थिति की जांच और स्कूल में सभी व्यवस्थाओं की भी जांच की जाएगी।

12
4160 views