सट्टेबाजी का जाल
हमारे देश मैं दिन प्रतिदिन सटे का बाजार चरम सीमा पर है। जिसको रोक पाना बहुत ही मुश्किल है। आज के इस नए युग मैं कुछ सटे बाज लोगों को अपने जाल मैं फंसा कर मोटी रकम लुट रहे है। जानकारी देते हुए एक व्यक्ति ने बताया के एक सटे कंपनी जिसका नाम (आर के फिक्सर ) है उस कंपनी के लोगो ने मेंबरशिप के नाम पर वसूले पूरे 2100 रुपए। बाद मैं पैसे वापस मांगने पर करते है बुरा सलूक।