logo

बेटी फाउंडेशन 16 नवंबर को 31 अभावग्रस्त परिवारो की कन्याओं का सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया रहा है।

नई दिल्ली स्थित श्री मार्कंडेय भवन, छतरपुर मंदिर में बेटी फाउंडेशन 31 अभावग्रस्त परिवारो की कन्याओं का सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया रहा है। बेटी फाउंडेशन के संस्थापक श्री अनूप भाटी जी,श्री सह संस्थापक श्री नितिन भारद्वाज जी, चेयरमैन श्री सतीश लोहिया जी और उपाध्यक्ष श्रीमती पंकज कुमारी जी ने सभी से करबद्ध निवेदन किया है कि आप अपना अमूल्य समय निकालकर इस शुभ आयोजन में सम्मिलित हो और इन कन्याओं को आशीर्वाद देकर इनके नई जीवन की शुरुआत के साक्षी बने।

12
4364 views